कलेक्टर दीपक आर्य ने लाखा बंजारा झील के कायाकल्प अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सागर। मंगलवार को कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक आर्य ने सागर स्मार्ट सिटी द्वारा लाखा बंजारा झील के कायाकल्प अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने झील में चलाए जाने वाले क्रूज के रिनोवेशन कार्यों का जायजा लेते हुए निर्देश दिए की क्रूज पर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की भी व्यवस्था करें ताकि झील में घूमने आने वाले लोग क्रूज पर घूमते हुए विभिन्न व्यंजनों का भी लुत्फ ले सकें। उन्होंने झील से जलकुंभी निकलने के बाद दिखाई दे रहे आकाश की जल छवि वाले नीले पानी को देख कहा की दिन के समय एवं शाम के समय झील के सुंदर नजारे देखने को मिल रहे हैं। झील के ये आकर्षक नजारे सोशल मीडिया पर भी दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने झील के आस-आस किए जा रहे लाइटिंग एवं शेष इलेक्ट्रिसिटी कार्यों की जानकारी ली एवं मोंगा बधान की ओर पाथवे किनारे लगीं स्ट्रीट लाइटों की टेस्टिंग कर चालू करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पाथवे पर लगाएं जा रहे फ्लेग स्टोन का निरीक्षण किया एवं इसी दौरान फ्लेग स्टोन पाथवे से दोपहिया वाहन लेकर निकलने वालों को समझाया। उन्होंने शख्त निर्देश देते हुए कहा की यह पाथवे यहां पैदल घूमने आने वालों के लिए बनाया गया है कोई भी व्यक्ति वाहन लेकर नहीं निकलना चाहिए। उन्होंने कहा की पाथवे पर वाहन चलाना प्रतिबंधित है यहां से वाहन लेकर निकलने पर यातायात नियमों के तहत कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मोंगा बधान से चकराघाट की ओर झील में स्थानीय लोगों द्वारा लगाए गए बांसों को भी तत्काल निकालने की कार्यवाही प्रारंभ कराई और कहा की आगे यदि दोबारा बांस लगाए जाएंगे तो लगाने वालों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने म्यूजिकल फाउंटेन , छतरी निर्माण, घाट निर्माण, ओपन एयर थियेटर निर्माण, ग्रेवॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, प्लांटेशन कार्य आदि सहित झील के सभी शेष बचे छोटे-मोटे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली एवं जल्द से जल्द पूरे करने के निर्देश दिए।
Post a Comment