जबलपुर में दो युवकों ने मिलकर 18 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। घटना हनुमानताल थाने के प्रेम सागर झंडा चौक क्षेत्र की है। मृतक का नाम रोहन चौधरी है। पुलिस ने पड़ोस में ही रहने वाले दो आरोपी लख्खू चौधरी और गुठ्ठल चौधरी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि हत्या की वजह युवक के द्वारा आरोपी लख्खू चौधरी की पत्नी को साथ में रखना था। घटना 22 जनवरी की रात की है। घायल हालत में रोहन को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। यहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई। के गले और सीने में चाकू मारी और फिर गंभीर हालत में उसे छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद आनन-फानन में रोहन को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने के कारण उसे मेडिकल रेफर किया गया जहां मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया।
दोनों आरोपी फरार
वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी लख्कू चौधरी और गुठ्ठल चौधरी फरार हो गए है। पुलिस ने दोनों के ऊपर हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। हनुमानताल थाना प्रभारी मानस त्रिवेदी ने बताया विवाद की वजह परिवारिक है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Post a Comment