सागर। कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर अवैध उत्खनन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में आज एसडीएम बीना देवेंद्र प्रताप सिंह, एसडीओपी पुलिस बीना प्रशांत समान सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा तहसील बीना के ग्राम बेलई में अवैध उत्खनन करते हुए पाये जाने पर एक पोकलेन एवं तीन डंपर मौक़े से ज़ब्त किए गये।
अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर एक पोकलेन सहित तीन डंपर जप्त
अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर एक पोकलेन सहित तीन डंपर जप्त
Post a Comment