पुलिस के सामने ही दुकान से निकल कर युवक से जमकर मारपीट

पुलिस के सामने ही दुकान से निकल कर युवक से जमकर मारपीट  
जबलपुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस के सामने ही एक युवक को दुकान से बाहर निकालकर न सिर्फ जमकर मारपीट की। इस दौरान पुलिस भी वहां खड़ी थी, लेकिन घटना देखती रही। पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की वजह उन्हे मौके पर ही छोड़ भी दिया। मारपीट का सीसीटीवी वीडियो भी अब सामने आया है, जहां कि पुलिस की मौजूदगी में युवक को पीटा जा रहा है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते मदन महल में रहने वाले चमन राय के साथ दो से तीन लड़को ने मारपीट की थी। पीड़ित युवक एक मोबाइल दुकान में काम करता है। आरोपियों में एक का नाम पंकज सोनी बताया जा रहा है। विवाद 15 जनवरी को हुआ था जिसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए है। सरेराह युवक के साथ की पिटाई

गढ़ा थाना के पिसनहारी मढ़िया के पास स्थित मोबाइल दुकान में काम करने वाले चमन राय के साथ 15 जनवरी की रात को पंकज सोनी और उसके साथियों ने जमकर मारपीट की। बताया जा रहा है कि चमन राय से पंकज की पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते सरेराह उसके साथ मारपीट की गई। चमन राय का कहना है कि उसे धमकी दी गई थी कि अगर पुलिस से शिकायत की तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। 21 जनवरी को चमन राय के साथ हुई मारपीट के वीडियो सामने आए है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो गाड़ियों में आए तीन लड़कों ने चमन को दुकान से बाहर बुलाया और फिर जमकर उसके साथ मारपीट की।
पुलिस लगी रही हेलमेट चेकिंग में
तीनों लड़के चमन के साथ मारपीट कर रहें थे और वहीं पास ही खड़ी पुलिस हेलमेट चेकिंग में व्यस्त थी। पुलिस की नजर इन आरोपियों पर नहीं पड़ी। करीब 15 से 20 मिनट तक तीनों ही लड़के चमन के साथ मारपीट करते रहें और फिर धमकी देते हुए वहां से चले गए। चमन का कहना है कि पंकज ने कुछ दिन पहले पंकज से विवाद हुआ था, उसी का बदला लेने के लिए ये अपने साथियों के साथ आया था। चमन का कहना है कि मेरे साथ मारपीट हुई जिसकी शिकायत गढ़ा पुलिस से की गई, पुलिस ने एमएलसी भी करवाई, पर आरोपियों को पकड़ा नहीं गया। पुराना विवाद है जांच की जा रही है

चमन राय के साथ मारपीट करने को लेकर गढ़ा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा का कहना है कि पंकज के साथ उसका पुराना विवाद है। चमन की एमएलसी करवाने के बाद मामले की जांच की जा रहीं है। पुलिस की एक टीम पंकज और उसके साथियों को तलाश कर रही है।

0/Post a Comment/Comments

Domain