सागर में नहीं लेगागा अब पशु बाजार,प्रशासन ने लगाई पाबंदी,जाने कहा लगेगा ?

सागर में नहीं लेगागा अब पशु बाजार,प्रशासन ने लगाई पाबंदी,जाने कहा लगेगा 
सागर। राहतगढ़ बस स्टैंड के पास लगने वाले पशु बाजार को जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर बंद कराया है। दरअसल, डेयरी विस्थापन योजना के तहत सागर नगर निगम क्षेत्र को पशु विचरण मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है। इसी के तहत पशु बाजार लगाने के लिए डेयरी विस्थापन स्थल पर जगह चिंहित की गई है। बुधवार को पशु विचरण मुक्त क्षेत्र में राहतगढ़ बस स्टैंड के पास पशु बाजार लगा था।

सूचना पर नगर दंडाधिकारी जूही गर्ग, नगर पुलिस अधीक्षक यश बिजौरिया, निगम उपायुक्त एसएस बघेल पुलिस बल और नगर निगम अतिक्रमण दल के साथ राहतगढ़ बस स्टैंड पहुंचे। जहां सख्ती के साथ पशु बाजार को बंद कराया गया। साथ ही पशु विक्रेताओं को हिदायत दी गई कि अगले बुधवार से पशु बाजार को डेयरी विस्थापन स्थल पर चिंहित जगह पर लगाया जाए। ऐसा नहीं करने पर संबंधित पशु विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पशुओं को जब्त किया जाएगा। इसके साथ ही कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी।

नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि डेयरी विस्थापन योजना के तहत सागर नगर निगम क्षेत्र को पशु विचरण मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है। नगर निगम क्षेत्र में अब किसी भी प्रकार की डेयरियों का संचालन व पशु विक्रय बाजार संचालित नहीं किया जा सकता है।

इसलिए पशु बाजार लगाने के लिए डेयरी विस्थापन स्थल रतौना में जगह चिंहित की गई है। इसके बावजूद भी अगर कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को शहर अलग-अलग क्षेत्रों से 13 पशुओं को शहर से बाहर शिफ्ट करने की कार्रवाई की गई है।

0/Post a Comment/Comments

Domain