सागर। शाहगढ़ थाना क्षेत्र के हीरापुर के पास दमोह रोड पर क्रूड ऑइल से भरा टैंकर पलट गया। दुर्घटना में टैंकर घाटी के नीचे गिरा। टैंकर पलटते ही उसमें लीकेज हो गया। इसके बाद ऑइल बहने लगा। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और ऑइल की लूट मच गई। लोग कुप्पी, बाल्टियों और बर्तनों में ऑइल भरकर ले गए। घटनाक्रम की सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों को टैंकर के पास से हटाया।
क्रूड ऑइल से भरा 14 चक्का टैंकर बिलासपुर से कानपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान दमोह रोड पर स्थित हीरापुर से करीब 5 किमी दूर घाटी पर अचानक टैंकर पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें लीकेज हो गया और ऑइल बहने लगा। लोगों ने ऑइल देखा तो लूट मच गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर फैले ऑइल से हुई फिसलने को कम करने के लिए मिट्टी और रेत डलवाई। ताकि कोई हादसा न हो सके। वहीं लोगों को टैंकर के पास से हटवाया।
टैंकर में भरा था 34 टन ऑइल, कानपुर जा रहा था
टैंकर के ड्राइवर विशाल डंडोतिया ने बताया कि ट्रक और टैंकर को जोड़ने वाली पिन टूटने के कारण टैंकर घाटी से नीचे पलट गया। टैंकर में 34 टन क्रूड ऑइल यानी कच्चा तेल भरा था जो बिलासपुर से लेकर कानपुर जा रहा था। यह तेल रिफाइनरी के लिए कानपुर फैक्ट्री में ले जाना था। घटना में टैंकर में लीकेज होने से ऑइल पूरा खेतों में बह गया है। ड्राइवर ने कहा कि लोग टैंकर से बह रहा ऑइल भरकर घरों में ले गए हैं। लेकिन यह कच्चा तेल है। यह लोगों के उपयोग का नहीं है।
Post a Comment