सागर। जापानी इन्सेफलाइटिस (दिमागी बुखार) टीकाकरण का शुभारंभ हरिसिंह गौर वार्ड पार्षद श्री रीतेश तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एम. एल. जैन की उपस्थिति में हुआ। आगनंवाडी केन्द्र हरिसिंह गौर वार्ड सिविल लाईन में 6 वर्ष के अक्षित तिवारी को जापानी इन्सेफलाइटिस का टीका लगवाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में डी.एमईआईओ, एपीएम, हेमराज अहिरवार, एएनएम प्रियंका अहिरवार, आंगनवाडी कार्यकर्ता नीता श्रीवास्तव, अनिता सेन आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।
डॉ. ममता तिमोरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सागर ने अभिभावकों से अपील की हैं कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में 1 से 6 साल के बच्चों एवं शासकीय/प्राईवेट स्कूलों में 6 से 15 साल के बच्चों को जापानी इन्सेफलाइटिस का निःशुल्क टीका अवश्य लगवायें।
Post a Comment