जबलपुर के गोहलपुर में पुरानी रंजिश के चलते युवक पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से युवक घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गया। लहुलुहान होकर थाने पहुंचे युवक ने गोहलपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। लिहाजा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एमएलसी के लिए घायल को विक्टोरिया अस्पताल रवाना किया। वहीं अब आरोपी की तलाश की जा रही है।
शिकायतकर्ता मदार टेकरी निवासी मनोज चौधरी (34) के मुताबिक पल्लेदारी काम करता है। कृषि उपज मंडी से काम से घर वापस आया था। घर के नजदीक में ही मोहल्ले के ही रंजीत चौधरी, लाला चौधरी और सुमित चौधरी पहले से खड़े थे। उसे देखकर बोले कि तू यहां कैसे आया है। काम से आने की बात पर तीनों गाली-गलौज करने लगे। इसके पहले भी कर चुके हैं मारपीट गालियां देने से मना किया पर रंजीत चौधरी ने हाथ और पेट में चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। भागते हए आरोपी ने कहां मेरे पास आना की यहीं सजा हैं। हालांकि युवक का कहना है इसके पहले भी पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो चुका है। जहां आरोपियों ने मारपीट की थी। लिहाजा गोहलपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।
शराब के लिए फोड़ दिया सिर
इधर जबलपुर में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर युवक का सिर फोड़ दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला रांझी का है। जहां युवक अपने अन्य दो दोस्तों के साथ पानी पीने गया था। इसी दौरान आरोपी 5 सौ रूपए लेने की जिद पर अड़े थे। वहीं पैसे न देने पर आरोपियों ने युवक और उसके दोस्तों के सिर पर वार कर दिए। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Post a Comment