चोरी करने घर में घुसे युवक ने 12 वर्ष के बच्चे पर किए धारदार हथियार से वार

चोरी करने घर में घुसे युवक ने 12 वर्ष के बच्चे पर किए धारदार हथियार से वार
छतरपुर में 12 साल के बच्चे पर उसके ही पड़ोसी युवक ने चाकू से 26 बार वार किए। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर, गर्दन, पेट और सीने में चोट आई है। परिजन बच्चे को जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
घटना शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे नारायण बाग पहाड़िया क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक चोरी की नीयत से घर में घुसा था। इस दौरान घर में मौजूद 12 साल के बच्चे ने विरोध किया। जिसके बाद आरोपी ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए।
बुआ के यहां रहकर 5वीं में पढ़ रहा बच्चा
बिजावर के दमौतीपुरा के राकेश अहिरवार का बेटा समर (12) उसकी बुआ सुमन अहिरवार के यहां रहता है। वह 5वीं का छात्र है। शुक्रवार की शाम वह घर के अंदर सो रहा था। उसकी बुआ पड़ोस में ही गई हुई थी। सूना घर समझकर पड़ोस में ही रहने वाला अरबाज खान (20) चोरी करने में ही रहने वाला अरबाज खान (20) चोरी करने की नीयत से घर में घुसा था। 
हमले के बाद कपड़ा ढंककर भागा आरोपी
समर ने जब आरोपी अरबाज को चोरी करने से रोका तो युवक ने चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद वह कपड़ा ढंककर भाग गया। कुछ देर बाद बच्चे की बुआ घर पहुंची तो भतीजे को घायल हालत में देखा। उसने मोहल्ले के लोगों को मदद के लिए बुलाकर बच्चे को जिला अस्पताल में पहुंचाया। 
नशा करने का आदी है आरोपी
लड़के की बुआ सुमन अहिरवार ने बताया कि मेरे भतीजे समर की मां की मौत हो चुकी हैं। उसके पिता बिजावर में रहते हैं। उनके तीनों बच्चे हमारे पास छतरपुर में रहते हैं। अस्पताल ले जाने के दौरान भतीजे ने बताया कि अरबाज नाम के लड़के ने मारा है। वो हमारे घर के बगल में रहता है।
घायल के बड़े भाई हिमांशु अहिवार ने बताया कि आरोपी अरबाज नशा करने का आदी है। जिसे पूरा करने के लिए चोरियां करता है। साथ ही आए दिन मोहल्ले में नशा कर लोगों को परेशान करता है। आरोपी युवक पर केस दर्ज
एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने कहा कि सूचना मिली थी कि जिला अस्पताल में एक बच्चा आया है। उसके शरीर में चोट के कई निशान है। प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया है। आरोपी अरबाज खान के खिलाफ थाना सिविल लाइन में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

0/Post a Comment/Comments

Domain