अवैध मादक पदार्थ अफीम के 270 नग हरे पेड़ ,बजन 25 किलो 500 ग्राम कीमती करीव 2,70,000/- रुपये के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर प्रमोद वर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ श्री रोहित काशवानी द्वारा अवैध मादक पदार्थ विक्रय, परिवहन करने वालों पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर से थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 आनंद राज के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उनि० संदीप चौधरी, सहायक उपनिरी० सतीश त्रिपाठी, प्रआर. 40 कैलाश, प्रआर 180 रामकृष्ण, प्रआर 493 भरत, आर. 341 पुष्पराज सिंह एवं अन्य स्टाफ के द्वारा दिनांक 04.03.2024 कुमरयाना मुहल्ला टीकमगढ मे राजेश कुशवाहा के खेत से आरोपी राजेश कुशवाहा पिता चिन्टू लाल कुशवाहा उम्र 40 साल निबासी कुमरयाना मोहल्ला टीकमगढ से अफीम के 270 नग हरे पेङ जिनका बजन 25 किलो 500 ग्राम कीमती करीव 2,70,000/- रुपये के जप्त कर आरोपी को धारा 8/15,8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया ।
Post a Comment