बेटे की मौत के सदमे में मां ने शिप्रा नदी में कूदकर की खुदकुशी

बेटे की मौत के सदमे में मां ने शिप्रा नदी में कूदकर की खुदकुशी
उज्जैन। भाटगली में रहने युवक की तीन दिन पूर्व ब्रेन हेमरेज के कारण मौत हो गई थी। गुरुवार को उठावना था। जिसके कारण उसकी मां काफी तनाव में थी। शुक्रवार सुबह पांच बजे महिला घर से निकली और शिप्रा नदी पर बने छोटे पुल से नदी में छलांग लगा दी। इससे महिला की मौत हो गई। स्वजन ने महिला की शिनाख्त की। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। महाकाल पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक महिला ने बड़नगर रोड पर शिप्रा नदी पर बने छोटे पुल से नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी शिनाख्त उसके स्वजन ने मंगला पत्नी प्रदीप परिहार उम्र 60 वर्ष निवासी भाट गली के रूप में की थी। महिला सुबह करीब पांच बजे घर से निकली थी। स्वजन ने पुलिस को बताया कि महिला के पुत्र देवेंद्र उर्फ दारासिंह को तीन दिन पूर्व ब्रेन हेमरेज होने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुत्र की मौत के बाद से ही मंगला तनाव में थी। गुरुवार को मंगला के पुत्र का उठावना था। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

0/Post a Comment/Comments

Domain