महिला ने खाया जहर,इलाज के दौरान हुई मौत

महिला ने खाया जहर,इलाज के दौरान हुई मौत 
छतरपुर। जिले के सटई थाना क्षेत्र में अतरार गांव की 18 वर्षीय महिला ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया। जिसकी इलाज के दौरान बुधवार को देर रात जिला अस्पताल में मौत हो गई। महिला की मौत के बाद जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमॉर्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार राजनगर क्षेत्र में उदयपुरा गांव की 18 वर्षीय राजकुमारी अहिरवार की शादी दो साल पहले सटई क्षेत्र में अतरार गांव के जयप्रकाश अहिरवार के साथ हुई। इस दौरान महिला ने एक बच्चे तो जन्म दिया, जो वर्तमान में 6 माह का है। मंगलवार सुबह 9 बजे पूरा परिवार खेत पर था, इस दौरान महिला ने जहर खा लिया। जानकारी लगने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन जहर पूरी शरीर में फैल जाने से 2 दिन बाद बुधवार की शाम महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का पिता चपटा अहिरवार का कहना है कि हमने अपनी लड़की की शादी 2 साल पहले ग्राम अतरार में की थी जब से बच्चा हुआ था तब से बेटी बीमार रहती थी जिसके चलते बेटी ने जहर खा लिया दो दिन अस्पताल में लाज चलने के बाद उसकी मौत हो गई। कल्लू भाई मृतक की मां ने बताया कि हमारी बेटी ससुराल में कोई झगड़ा नहीं हुआ ना ही उसने फोन पर कोई जानकारी दी पता नहीं क्यों उसने जहर खा लिया और उसकी अस्पताल में मौत हो गई है।
महिला के पति जयप्रकाश अहिरवार ने बताया कि मंगलवार की सुबह 9 में खेत में फसल काट रहा था तभी मुझे घर से पड़ोसियों ने फोन लगा कर जानकारी दी। जिसके बाद मैं इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आया इलाज के दौरान बुधवार की शाम उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लड़की 18 साल की है 2 साल पहले उसकी शादी हुई थी इसका एक छोटा 6 माह का बच्चा भी है पति उम्र 38 है।

0/Post a Comment/Comments

Domain