रात को रखवाली के लिए रुके युवक का मिला शव

रात को रखवाली के लिए रुके युवक का मिला शव 
कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम खांडा में 26 वर्षीय युवक ने अपने नवनिर्मित मकान के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। करणों का पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी बुधवार सुबह परिजनों को घर आने पर मिली। कोतवाली पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। बता दें कि रामपुर निवासी रामकृष्ण गुप्ता पिता नंदकिशोर (26) ने पेट्रोल पंप के समीप स्थित अपने निर्माणाधीन मकान में लगे काम का देखरेख के साथ रात में रुक कर उसकी रखवाली किया करता था। बुधवार सुबह परिजन वहां पहुंचे तो घर के अंदर रस्सी से युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका पाया गया। सूचना पर सहायक उप निरीक्षक नागेश सिंह पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को फांसी से नीचे उतारने पंचनामा कार्यवाही की। शव के पास कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। घटना के पीछे के कारणों को तलाशा जा रहा है।

0/Post a Comment/Comments

Domain