छः करोड़ से अधिक की जमीन कराई गई मुक्त


छः करोड़ से अधिक की जमीन कराई गई मुक्त
सागर। कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर जिले में अतिक्रमण एवं मिलावट से मुक्ति अभियान की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डहेरिया एवं तहसीलदार प्रवीण पाटीदार एवं राजस्व दल, पुलिस बल की उपस्तिथि में प.ह.न. 74 मौजा सिरोज़ा के खसरा नम्बर 268/1 एवं 268/2 कुल रकवा 2.42 यशोदा बाई शिक्षण समिति की भूमि पर राम नरेश पिता बुन्देल सिंह राजपूत के द्वारा अवैध कालोनी एवं पुलिया को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही की गई। एसडीएम श्री विजय डहेरिया ने बताया कि इस जमीन की कीमत छः करोड़ से अधिक आकी गई है। इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी

0/Post a Comment/Comments

Domain