सागर। बहेरिया थाना क्षेत्र में बंडा-सागर मार्ग पर स्थित ब्रिज के पास ट्रक और कंटेनर में टक्कर हो गई। दुर्घटना में कंटेनर चालक की गंभीर चोटे
आने के कारण मौत हो गई। सूचना पर पुलिस
मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया। वहीं मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया। मर्ग जांच करते हुए पुलिस ने घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए। जिसमें उन्होंने बताया कि बंडा ब्रिज के पास झांसी की ओर जाने वाली पट्टी पर ट्रक क्रमांक KA51AH4265 के चालक ने तेज रफ्तार में लापरवाही से ट्रक चलाकर अचानक मोड़ दिया। जिससे पीछे आ रहे कंटेनर क्रमांक HR55 AJ 4484 में आगे तरफ टक्कर लगी। घटना में कंटेनर चालक शाबिर अली पिता जमील उम्र 38 साल निवासी फरीदाबाद को दोनों पैरों और शरीर में गंभीर चोटे आईं। घटना देख आसपास के लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। डायल-100 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान कंटेनर ड्राइवर शाबिर अली की मौत हो गई। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने ट्रक क्रमांक केए 51 एएच 4265 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 और 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
Post a Comment