ट्रेन की चपेट में आया युवक, दोनो पैर कटे, इलाज जारी

ट्रेन की चपेट में आया युवक, दोनो पैर कटे, इलाज जारी 
मध्य प्रदेश के दमोह रेलवे स्टेशन समीप एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसके चलते उसके दोनों पैर कट गए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मिली जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ युवक जिले के पथरिया ब्लॉक में आने वाले पिपरोधा छक्का गांव का रहने वाला है. युवक अरविंद अहिरवार दिल्ली में मजदूरी करता है. होली पर्व पर वह दिल्ली से ट्रेन से अपने गांव जा रहा था. दमोह स्टेशन पर ट्रेन से उतरते वक्त उसका संतुलन बिगड़ गया और उसके दोनों पैर ट्रेन के पहियों की चपेट में आकर कट गए. जिसके बाद रेल पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

वहीं इस दर्दनाक घटना के बारे में युवक कुछ बता नहीं पा रहा है. फिलहाल, युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. डॉक्टर ने उसे जबलपुर रेफर किया, लेकिन परिवार का अन्य कोई सदस्य साथ नहीं होने के वजह से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

0/Post a Comment/Comments

Domain