बेटे से उसकी प्रेमिका के रूप में दूसरे समुदाय की युवती का नाम सुनते ही मां ने शादी से इनकार कर दिया। आरोप है कि गुस्साई युवती ने उन्हें सामने से और कॉल कर धमकी दी। इससे दहशत में आई महिला ने सल्फास खाकर जान दे दी। पोस्टमॉर्टम हाउस पर मौजूद हाईस्कूल के छात्र ने बताया कि वह मूल रूप से बदायूं जिले के कछला का निवासी है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। वह मां और बड़े भाई के साथ नानी के घर कैंट थाने के एक गांव में चार साल से रह रहा था। बड़े भाई का चौबारी की दूसरे समुदाय की लड़की से प्रेम प्रसंग हो गया था। दोनों की बातें होती थीं। शादी का प्रस्ताव जब मां के सामने रखा गया तो दूसरे समुदाय की लड़की का नाम सुनते ही उन्होंने साफ मना कर दिया।
छात्र के मुताबिक, उसके भाई ने प्रेमिका से दूरियां बढ़ा लीं और बात करना बंद कर दिया। उधर, प्रेमिका शादी की जिद पर अड़ गई। आत्महत्या की धमकी देने लगी। आरोप लगाया कि उसने छात्र की मां को भी कॉल पर धमकाया। इन्हीं हरकतों से दहशत में आई उसकी मां ने मंगलवार शाम सल्फास खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां रात 11 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Post a Comment