युवक ने बिजली के खंबे से फांसी लगाकर करली आत्महत्या

 युवक ने बिजली के खंबे से फांसी लगाकर करली आत्महत्या 
बीना के भानगढ़ थाना क्षेत्र के दुधावनी गांव में अज्ञात कारण से एक युवक ने बिजली के खंभे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार जयराम पिता पर्वत अहिरवार (36) निवासी दुधावनी ने अपने घर के पास ही बिजली के खंबे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। घटना की जानकारी परिजनों ने भानगढ़ पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा गया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बीना सिविल अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

0/Post a Comment/Comments

Domain