बेटी के प्रेम संबंध से नाराज परिवारजन ने खेत में ले जाकर युवक-युवती को बेरहमी से पीटा

बेटी के प्रेम संबंध से नाराज परिवारजन ने खेत में ले जाकर युवक-युवती को बेरहमी से पीटा 
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खंडारा किला निवासी युवती ने एक माह पहले रानीपुर निवासी युवक से प्रेम विवाह कर लिया। इससे नाराज युवती के स्वजन ने मंगलवार रात्रि में दोनों को घर से जबरन खेत पर ले जाकर बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक के पड़ोसी की सूचना पर जब कोतवाली पुलिस गांव में पहुंची तो स्वजन ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस ने रात्रि में युवती को भी स्वजन के कब्जे से मुक्त कराकर उसके पिता और मामा को हिरासत में ले लिया है। 
यह है मामला
कोतवाली थाना प्रभारी देव करण डहेरिया ने बताया कि रानीपुर निवासी शिवम पिता एमआर बर्डे ने खंडारा किला निवासी 18 वर्षीय युवती से 8 फरवरी 2024 को प्रेम विवाह कर लिया था। युवती के स्वजन इससे नाराज थे और दोनों को तलाश रहे थे। मंगलवार रात में स्वजन को उनके गोठाना में निवास करने की जानकारी मिल गई। युवती के पिता, भाई और मामा वहां पहुंचे और दोनों को जबरन बंधक बनाकर अपने साथ कार से खंडारा किला स्थित खेत ले गए। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले संदीप ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की। स्वजन ने खेत ले जाकर दोनों को बेल्ट, पाइप से दोनों को बेरहमी से पीटा। संदीप ने तत्काल ही कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस किला खंडारा पहुंची तब युवती के मामा और पिता ने घायल युवक को जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया। हालांकि कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई थी और दोनों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने गांव से युवती को भी स्वजन के कब्जे से मुक्त कराया और अस्पताल लाई। तहसीलदार ने दोनों के बयान दर्ज किए हैं।

0/Post a Comment/Comments

Domain