10 वी कक्षा में फैल हुई छात्रा तो खा लिया जहर,इलाज जारी

10 वी कक्षा में फैल हुई छात्रा तो खा लिया जहर,इलाज जारी 
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार की शाम कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें कुछ छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त किए, वहीं कुछ फेल हो गए। इन फेल छात्रों में से कक्षा 10वीं की एक छात्रा ने अपने घर रखा जहर खा लिया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसका इलाज किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, उप्र में महोबा जिले के अचनार गांव की आरती पिता रामदेव पटेल उम्र 18 वर्ष है वह अपने छोटे भाई के साथ रहकर राष्ट्रीय हाई स्कूल नौगांव में कक्ष 10वीं की पढ़ाई करती है। बुधवार की शाम आए परीक्षा परिणाम में वह दो विषय में फेल हो गई।

इस बात पर उसके पिता ने बेटी को डांटा दिया। जिससे दुखी छात्रा ने शाम 6 बजे घर पर रखा जहर खा लिया। तबियत बिगड़ने पर जानकारी लगते ही परिजन उसे शाम 8 बजे महोबा अस्पताल ले गए। लेकिन हालत में सुधार न होने पर गुरुवार की दोपहर 1 बजे उसे छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

लड़की के पिता रामदेव पटेल निवासी अचनार जिला महोबा ने बताया में किसानी का करता हूं जिस कारण से अपने दोनों बच्चों लड़का रामू ओर बेटी आरती को नौगांव के राष्ट्रीय हाई स्कूल में पड़ता हूं अभी छुट्टी होने के कारण दोनों बच्चे घर पर थे बुधवार की शाम लड़की का रिजल्ट आया इसमें आवाज दो सब्जेक्ट में फेल हो चुकी थी मैंने उससे पूछा कि फेल क्यों हो गई हो जिस बात से वह नाराज हो गई और उसने घर पर रखा जहर खा लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है अब पहले से उसकी तबीयत ठीक है।

0/Post a Comment/Comments

Domain