ट्रक और 2 मोटरसाइकिल की आमने सामने से हुई भिड़ंत, 1 की मौत 5 घायल

ट्रक और 2 मोटरसाइकिल की आमने सामने से हुई भिड़ंत, 1 की मौत 5 घायल 
सागर। बीना के खुरई रोड पर स्थित ओवरब्रिज पर रविवार रात एक ट्रक और दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। घटना में जहां दोनों बाइकों पर सवार पांच लोग घायल हो गए, तो वहीं एक युवक की मौत हो गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक नीरज पिता रघुवीर अहिरवार (18), गोलू पिता रम्मू अहिरवार (25), भारत सिंह पिता सियाराम अहिरवार (30) निवासी ग्राम राजपुर थाना पथरिया जिला विदिशा एक बाइक से बीना से खुरई की तरफ जा रहे थे।

वहीं दूसरी बाइक से गौरव पिता जगदीश यादव (20), नागेश पिता हरनाम ठाकुर (18), यश पिता जोगेश लोधी (18) निवासी मालखेड़ी भी शहर से मालखेड़ी की तरफ जा रहे थे। उसी समय खुरई की ओर से आ रहे एक ट्रक से दोनों बाइकों की भिड़ंत हो गई। टक्कर में गोलू अहिरवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद बीना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है। शव को मॉर्चुरी में रखवा दिया गया था। जहां आज सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

0/Post a Comment/Comments

Domain