सागर। लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत दमोह संसदीय क्षेत्र में आने वाले सागर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र के 7 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। देवरी, रहली और बंडा विधानसभा क्षेत्र के 846 मतदान केन्द्रों पर मतदान संपन्न कराने में 5000 से अधिक अधिकारी कर्मचारी अपनी सहभागिता पूर्ण करेंगे ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि 26 अप्रैल को दमोह संसदीय क्षेत्र 7 का निर्वाचन किया जाना है जिसके अंतर्गत सागर जिले के तीन विधानसभा रहली, बंडा, देवरी के 7 लाख 14 हजार 145 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। श्री आर्य ने बताया कि दमोह लोकसभा क्षेत्र में सागर जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र में 255 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 64 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन तैयार किए गए हैं। जबकि 191 सामान्य मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 43 मतदान केंद्र महिला पुरुष मतदान अधिकारी कर्मचारी के मतदान करने के लिए बनाए गए हैं। आठ मतदान केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे, जबकि 23 मतदान केन्द्रों पर सेक्टर ऑफिसर तैनात रहेंगे। इसी प्रकार पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 11 महिला मतदान केंद्र भी होंगे। 192 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। मतदान केन्द्रों की वीडियो ग्राफी कराई जाएगी, जबकि 30 मतदान केंद्र पर माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेंगे।
उन्होंने बताया कि देवरी के 255 मतदान केन्द्रों पर 114738 पुरुष मतदाता एवं जबकि 10838 महिला मतदाता कुल 2 लाख 18 हजार 576 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी प्रकार 39- रहली विधानसभा क्षेत्र में 300 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं, जिसमें 89 क्रिटिकल मतदान केंद्र, एक वल्नरेबल मतदान केंद्र, 211 सामान्य मतदान केंद्र में 85 महिला पुरुष मतदान अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा मतदान करने के लिए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे जबकि 29 मतदान केंद्र पर सेक्टर ऑफिसर तैनात रहेंगे पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं जबकि 15 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं 225 मतदान केन्द्रों की वेब कास्टिंग की जाएगी जबकि पांच मतदान केन्द्रों पर वीडियो ग्राफी एवं 32 मतदान केन्द्रों पर माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि रहली के 300 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 28,112 पुरुष मतदाता, 116412 महिला मतदाता एवं दो अन्य मतदाता कुल 244526 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इसी प्रकार 42- बंडा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 291 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। जिनमें 133524 पुरुष मतदाता 117517 महिला मतदाता एवं दो अन्य मतदाता कुल 2 लाख 51 हजार 43 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 291 मतदान केन्द्रों में 64 क्रिटिकल मतदान केंद्र, दो वरनेबल मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। 227 सामान्य मतदान केंद्र में 60 महिला पुरुष मतदान अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा मतदान करने के लिए मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
सात मतदान केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे, जबकि 26 मतदान केंद्र पर सेक्टर ऑफिसर तैनात रहेंगे। पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं जबकि 15 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 220 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। 35 मतदान केन्द्रों पर ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे।
Post a Comment