नाबालिक बच्ची के साथ गंदा काम और हत्या के आरोपी का पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिक बच्ची के साथ गंदा काम और हत्या के आरोपी का पुलिस ने किया गिरफ्तार
 पुलिस अधीक्षक सागर एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा स्वयं घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंच कर घटना दिनांक से लगातार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे थे हर संभव प्रयास

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण दिनांक 09.04.2024 को फरियादी निवासी ग्राम चांदौनी थाना जैसीनगर ने थाना हाजिर ने आकर रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 08-09/04/24 की दरम्यानी रात्रि मे फरियादी की 4 साल की बच्ची का सोते समय कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण करके ले गया है।
 रिपोर्ट पर से अपराध क्र 93/24 धारा 363 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय को तत्काल सूचित किया गया पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर स्वयं मौके पर पहुंचे।
उक्त अपराध में अपहर्ता एवं अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु श्री अभिषेक तिवारी पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा अपराधी की पतारसी एवं गिरिफ्तारी हेतु टीम गठित की गई जिसमें श्री लोकेश सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर, एसडीओपी देवरी श्री शशिकांत सरयाम ,उनि उमेश यादव, आर प्रिंस जोशी, आर. लखन यादव सागर तथा निरी. शिवमंगल सिंह थाना प्रभारी जैसीनगर प्रआर 504 अखिलेश शुक्ला, आर 621 काजी सईदउद्दीन, आर 1122 जितेन्द्र रजक को लगाया गया पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण की लगातार जानकारी टीम से लेकर निर्देशित भी किया गया l
निर्देशानुसार टीम द्वारा अपहर्ता  
की तलाश खेतों एवं जंगल में तथा घटनास्थल के आस पास की गई।
गठित टीम द्वारा अपहर्ता नाबालिग उम्र 4 साल की तलाश पतासाजी के दौरान दिनांक 10.04.2024 के सुबह 10.00 बजे अपहर्ता का शव घर से दूर एक खेत की मेड पर मिला जो मौके पर मर्ग सदर कायम कर मृतिका का पोस्ट मार्टम कराया गया जिसमें पीएम कर्ता डाक्टर द्वारा अपहर्ता के साथ बलात्कार एवं हत्या की पुष्टि हुई जिससे प्रकरण में धारा 366A,376 (A-B), 302 ताहि 5M/6 पाक्सो एक्ट इजाफा की गई।

प्रकरण में गठित टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को मजबूत कर संदेहियों से पूछताछ कर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु समस्त प्रयास किए गए साथ ही मुखविरी लगाकर घटना घटित करने वाले आरोपी का पता लगाने हर संभव प्रयास किया गया जिसके परिणाम में एकत्र हुई जानकारी 
पर ग्राम चांदौनी निवासी नीलेश पिता कलू उर्फ कल्याण प्रजापति से संदेह के आधार पर हिकमतअमली से पूछताछ की गई जिसमे आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किए जाने पर दिनांक 26.04.2024 के 10.15 बजे गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है l

उक्त प्रकरण का खुलासा एवं आरोपी की गिरफ्तारी करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश सिन्हा एसडीओपी देवरी श्री शशिकांत सरयाम थाना प्रभारी जैसीनगर श्री शिवमंगल सिंह राठौर उपनिरीक्षक उमेश यादव, उपनिरीक्षक रामदीन सिंह, प्र.आर 398 सौरभ रैकवार ( साइबर सेल)आरक्षक प्रिंस जोशी आरक्षक लखन यादव, प्रधान आरक्षक 504 अखिलेश शुक्ला आरक्षक 621 काजी, सईदउदीन, आरक्षक 1122 जितेंद्र रजक आर अजय मालवीय, आर गोपाल सिंह तोमर का विशेष योगदान रहा
आरोपी का खुलासा कर गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा रू 10000/- के इनाम से पुरस्कृत किया जायेगा

0/Post a Comment/Comments

Domain