उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न मतदान केन्द्रों एवं एसएसटी नाकों का निरीक्षण किया

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने  विभिन्न मतदान केन्द्रों एवं एसएसटी नाकों का निरीक्षण किया

सागर। 
लोकसभा निर्वाचन के तहत अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रुपेश उपाध्याय ने आज केसली विकासखंड के दूरस्थ मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
 उपाध्याय ने केसली, गौरझामर, सुरखी, नरसिंहपुर रोड पर लगे एस एस टी नाके का निरीक्षण किया, जहां पर जयकुमार जैन सहायक उपनिरीक्षक मंडी निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए गए।  उपाध्याय ने तत्काल कारण बताओं नोटिस जारी किया है। रुपेश उपाध्याय ने आज केसली विकासखंड के ग्राम  राम खेड़ी, गौरझामर, सहजपुर सहित अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने मतदान दलों के अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

0/Post a Comment/Comments

Domain