छिंदवाड़ा। गोलगंज में दो सगे भाइयों की जनरेटर से फैले करंट से मौत हो गई। पड़ोसी दुकानदारों ने सूझबूझ से बिजली सप्लाई बंद की और पुलिस का घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
हादसा मंगलवार की देर शाम हुआ।
कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि गुलाबरा लेबर कोर्ट गली में रहने वाले मनोहर घोघरे (56), शंकर घोघरे (50) गोलगंज में वैशाली साड़ी सेंटर का संचालन करते थे। मंगलवार दोपहर 3 बजे से इस इलाके की बिजली गुल थी। एमपीईबी में शिकायत भी की गई थी, लेकिन शाम 5 बजे तक बिजली नहीं आई तो शंकर घोघरे (छोटा भाई) जनरेटर शुरू करने गया। इस दौरान मनोहर घोघरे (बड़ा भाई) जनरेटर के पास टायलेट के अंदर चला गया।
जनरेटर चालू करने के बाद एमसीबी उठाते ही गीली जमीन पर करंट फैल गया। शंकर करंट की चपेट में आ गए, मनोहर भी टॉयलेट से बाहर निकलते समय करंट लगने से जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद दुकान के कर्मचारियों ने शोर मचाया। जिसे सुनकर पड़ोसी दुकानदार मौके पर पहुंचे और बिजली सप्लाई बंद कर दी। दोनों भाइयों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुधवार पीएम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए।
Post a Comment