कार ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर

कार ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर
झांसी हाईवे पर सोमवार दोपहर पारी तलैया के पास बाइक सवार दंपति को कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद गाड़ी का ड्राइवर वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गाड़ी पर एसडीएम लिखा था। कुछ लोगों ने हाथ पर वाहन नंबर भी नोट कर लिया। घायल दंपति को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जिला अस्पताल में उपचार करा रहे मस्तापुर गांव निवासी मंगल सिंह लोधी ने बताया कि वह अपनी पत्नी जमना लोधी के साथ टीकमगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पारी तलैया के पास तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि गाड़ी पर एसडीएम लिखा था और वाहन में सिर्फ ड्राइवर मौजूद था।

घटना के बाद ड्राइवर तत्काल मौके से फरार हो गया। सड़क पर जा रहे लोगों ने गाड़ी का नंबर अपने हाथ पर नोट कर लिया। मंगल सिंह ने बताया कि गाड़ी पर mp 36 T 1339 नंबर लिखा था। इस दौरान घायल मंगल सिंह के कुछ परिचितों ने उनके परिवार वालों को सूचना दे दी। साथ ही 108 एम्बुलेंस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल दंपत्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे में घायल मंगल सिंह ने बताया कि उन्हें सिर और हाथ पैर में चोट आई है। इसके अलावा पत्नी को भी कई जगह चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

एसडीएम ने फोन रिसीव नहीं किया
इस मामले को लेकर जब टीकमगढ़ एसडीएम लोकेंद्र सिंह सरल को फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

0/Post a Comment/Comments

Domain