सीएमएचओ डॉ. तिमोरे ने किया विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण

सीएमएचओ डॉ. तिमोरे ने किया विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण

सागर। कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ़ एवं उप स्वा. केंद्र बीला का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक सुधार हेतु निर्देश बीएमओ एवं स्टाफ को दिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तिमोरे ने स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित व्यक्तियों से भी चर्चा की। उन्होंने दवाइयां का स्टॉक एवं उनकी एक्सपायरी डेट के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में दावों का स्टॉक सुनिश्चित किया जाए एवं सभी डॉक्टर समय पर अस्पतालों में उपस्थित होकर अस्पताल में आने वाले व्यक्तियों का समुचित स्वास्थ्य परीक्षण करें उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अस्पताल बंद नहीं रहना चाहिए।

0/Post a Comment/Comments

Domain