सागर। स्कूल चले अभियान के अंतर्गत प्रवेश उत्सव के दौरान आज डिप्टी कलेक्टर गगन बिसेन द्वारा एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितौरा के छात्र-छात्राओं को प्रवेश उत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत डिप्टी कलेक्टर गगन बिसेन ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल चले अभियान एक महोत्सव के रुप में मनाया जा रहा है जो कि शासन की एक बेहतर पहल है जिसे सभी स्कूलों में धूमधाम से मनाया जाता है। आप छुट्टियों के बाद बच्चे स्कूल आए हैं इसलिए आपका स्वागत स्कूल के शिक्षक द्वारा किया गया हैं।
श्री बिसेन ने कहा कि शिक्षकों को छात्र-छात्राओं से सहयोगी के रूप में मित्रवत, मार्गदर्शक व्यवहार करना चाहिए ताकि विद्यार्थी उन्हें अपनी सारी समस्याएं बता सके और शिक्षक उन समस्याओं का हल कर उनका मार्गदर्शन कर एक बेहतर नागरिक बनने को प्रेरित कर सके और बच्चों भी बिना झिझक अपनी बात आत्मविश्वास के साथ रखनी चाहिए।
बिसेन ने छात्र-छात्राओं का आवाहन करते हुए कहा कि सभी बच्चे मेहनत करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। क्योंकि बिना मेहनत और परिश्रम के सपने साकार नहीं होते सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रयास कर रही है। प्रत्येक छात्र-छात्रा पढ़े लिखे अपने देश, प्रदेश का नाम रोशन करें। बच्चों ने डिप्टी कलेक्टर से पूछा पीएससी की परीक्षा कैसे होती है? इसके लिए कैसी तैयारी करते हैं?
सरस्वती पूजन के उपरांत सरस्वती वंदना, स्वागत गीत छात्राओं द्वारा सस्वर गायन हुआ। अवधेश मिश्रा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। शील प्रभा लाल , इंजी. सत्येंद्र सोनी, कृष्णा साहू ने अपने विचार व्यक्त किए। 18 जून को बच्चो को शाला के पूर्व छात्र एवं पूर्व शिक्षक शंकर प्रसाद पटेल, पालक एवं पूर्व छात्र यशवंत कोरी, सभी शिक्षको ने मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन किया। पटेल ने कहा सरकारी विद्यालयों में ही बच्चों का सर्वांगीण होता है। विकाश होता है। बच्चों को तिलक लगाकर, पेन, मिष्ठान वितरण, विषेश भोज, भविष्य से पहचान आदि विभिन्न कार्यक्रम के साथ प्रवेश उत्सव बड़े उत्साह से मनाया गया ।
पालक शिक्षक बैठक में अनेक पालकों ने उपस्थित होकर सहभागिता की। मुख्यमंत्री के प्रेषित पत्र का वाचन कर सुनाया गया और पत्र बांटा गया। बच्चो की विगत वर्ष की उपस्थिती, परिणाम एवम इस वर्ष की रूपरेखा पर पालकों से चर्चा परिचर्चा की। विद्यालय से सतत संपर्क और सहयोग के लिए कहा गया।
इस अवसर पर भारती सैनी, अपर्णा जैन, रितु बैरागी, हेमवती चढ़ार,ज्योति सिसोदिया ,दुर्गा कोरी, उषा ठाकुर, सरिता ठाकुर, गोविंद साहू सहित संस्था के शिक्षक- शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे। छात्र-छात्राओं को निशुल्क पुस्तक के वितरित की गई।कार्य्रक्रम के अंत विसेन एवम शाला परिवार ने वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम का संचालन कल्पना सैनी एवं श्रीमती छाया सक्सेना ने किया। आभार प्रभारी प्राचार्य राजेश सोनी ने माना। समस्त आयोजन प्राचार्य आरके गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
Post a Comment