सागर में मकान से सोने चांदी के गहने और नकद रुपए लेकर भागे चोर
सागर में सुरखी थाने की बिलहरा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम खुरई थावरी में चोरों ने मकान में सेंध लगाई। चोर मकान से सोने-चांदी के गहने और नकद रुपए लेकर भागे है। वारदात के दौरान परिवार घर की दहलान में सोया था। मामले की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार फरियादी मनोज शर्मा निवासी खुरई थावरी ने चौकी में शिकायत करते हुए बताया कि देर रात में खेत से काम करके घर लौटा था। घर आकर सो गया। मां, पत्नी और बच्चे घर की दहलान में सो रहे थे। सुबह करीब 5 बजे सोकर उठा तो मैंने देखा कि मेरे घर पर रखी लोहे की अलमारी खुली हुई है। उसमें रखा सामान बिखरा पड़ा है।
अलमारी में रखे 6 हजार रुपए नकद, सोने-चांदी के गहने नहीं थे। वारदात होने पर मां और पत्नी को जगाया और घटनाक्रम की जानकारी दी। आसपास तलाश किया। लेकिन कुछ नहीं मिला। फरियादी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति रात के समय घर में घुसकर अलमारी से रखे गहने और नकद रुपए लेकर भागा है। वारदात की शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई है।
Post a Comment