सागर। ग्राम मेहर में उल्टी, दस्त पीड़ित ग्रामवासियों की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये तथा भविष्य में ऐसी घटना का दोहराव न हो, इस हेतु वर्षा ऋतु में बैक्टीरियाजनित, वायुजनित रोगों एवं जलजनित रोगों जैसे- संक्रामक बीमारियों विशेषकर उल्टी, दस्त, पैचिश, हैजा, पीलिया, टाईफाइड आदि बीमारियों से बचाव के लिये कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि रहवासी इलाकों में नालियों की नियमित सफाई करें एवं खुली नालियों को बंद करें। जल स्त्रोत के आसपास प्रदूषण क्षेत्र को हटायें। वृहद स्तर पर जल स्त्रोतों में क्लोरीन पाउडर के द्वारा पानी को संक्रमण से मुक्त करें। मृत मवेशियों के शवों को बस्ती से दूर किसी चिन्हित स्थान पर निपटान करें। अपशिष्ट निर्धारित स्थान पर एकत्रित कराना सुनिश्चित करें, किसी भी प्रकार के संक्रमण की सूचना मिलने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें।
संक्रमण से बचाव हेतु उपाय
खाने पीने हेतु स्वच्छ एवं साफ पानी (पारदर्शी एवं रंगहीन, गंधहीन) का उपयोग करें। पीने वाले पानी को घरेलू स्तर पर संक्रमण मुक्त करने हेतु एक मिनिट तक उबालें तथा फिर उसे ठंडा कर उपयोग करें, शौच हेतु शौचालय का उपयोग करें। खुले में शौच न करें। उल्टी दस्त आदि के लक्षणों पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क करें। बच्चों का नियमित टीकाकरण करायें ।
Post a Comment