पुस्तकालय सेवाओं और ई-बुक्स के उपयोग संबंधी प्रशिक्षण के लिए आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में लाइब्रेरी ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

पुस्तकालय सेवाओं और ई-बुक्स के उपयोग संबंधी प्रशिक्षण के लिए आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में लाइब्रेरी ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
सागर। आधुनिक पुस्तकालय सेवाओं और ई-बुक्स के उपयोग की जानकारी प्रदान के उद्देश्य से शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में सोमवार 30 सितंबर को दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को आधुनिक पुस्तकालय सेवाओं और ई-बुक्स के उपयोग की जानकारी प्रदान कर उन्हें इसमें प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वे अपनी पढ़ाई व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को सुगमता से कर सकें। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता ने अपेक्षा व्यक्त की है कि विधार्थी समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

0/Post a Comment/Comments

Domain