रेलवे स्टेशन सागर में चेकिंग के दौरान शातिर अपराधी गिरफ्तार, चोरी के मोबाइल और माल बरामद

रेलवे स्टेशन सागर में चेकिंग के दौरान शातिर अपराधी गिरफ्तार, चोरी के मोबाइल और माल बरामद
सागर: रेलवे स्टेशन सागर में एक विशेष चेकिंग अभियान के दौरान तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक रेलवे जबलपुर, सुश्री शिमाला प्रसाद (भा.पु.से.) के निर्देशन और उप. पुलिस अधीक्षक रेलवे जबलपुर श्री लोकेश माकों के मार्गदर्शन में चलाया गया। ट्रेन और रेलवे स्टेशनों पर होने वाली चोरी की घटनाओं को रोकने और चोरी हुए सामान की बरामदगी के लिए यह अभियान विशेष रूप से चलाया गया।

थाना प्रभारी जीआरपी सागर, उप निरीक्षक एच.एल. चौधरी की टीम ने 13 सितंबर 2024 को रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान के दौरान तीन अपराधियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में संदीप जाटव (30 वर्ष), संतोष अहिरवार (32 वर्ष), और शुभम अहिरवार (23 वर्ष) शामिल हैं, जो सभी सागर जिले के मठिया विठ्ठल नगर थाना कैन्ट क्षेत्र के निवासी हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 5 चोरी के मोबाइल फोन और अन्य सामान कुल मिलाकर 64,200 रुपये की कीमत का बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर उन्हें सागर की माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल वारंट जारी कर सागर के केंद्रीय जेल में दाखिल किया गया।

यह भी ज्ञात हुआ है कि आरोपियों के खिलाफ स्थानीय थानों में भी कई अन्य मामलों में अपराध दर्ज हैं।

इस कार्रवाई में जीआरपी सागर थाना प्रभारी एच.एल. चौधरी, सहायक उप निरीक्षक व्ही.पी. पासी, पवन काम्बले, प्रधान आरक्षक भानू प्रताप, प्रकाश चंद्र कोरी, रोविन्द्र यादव, मुकेश यादव, राजा यादव, मोहसिन खान और ईश्वरलाल का विशेष योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक रेलवे जबलपुर ने इस सराहनीय कार्य के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

0/Post a Comment/Comments

Domain