प्रशासन और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्यवाही,श्री राम टी कार्नर से अमानक केचप किया गया जप्त
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी परिपेक्ष में आज सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, तहसीलदार प्रवीण पाटीदार ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति राय के साथ कटरा की श्री राम टी कार्नर पर कार्रवाई करते हुए 40 लीटर टमाटर केचुप एवं 10 लीटर बटर अमानक पाए जाने पर फ़ूड एवं सेफ्टी द्वारा जप्ती एवं विनस्ट की कार्यवाही की गयी । मोके पर प्रशासन एवं पुलिस टीम उपस्थित रही
पान कतरण के सैंपल भी लिए। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बताया कि जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
Post a Comment