श्रद्धांजलि योजना के तहत दो लोगों को दी गई अनुकंपा नियुक्ति
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के आदेशानुसार अनुकंपा नियुक्ति का कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। इसी परिप्रेक्ष्य में आज श्रद्धांजलि योजना के तहत आज दो व्यक्तियों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौपे।
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण लंबित नहीं होना चाहिए। जैसे ही कोई प्रकरण प्राप्त होता है तत्काल संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण कर कार्यालय में प्रस्तुत करें, जिससे कि संबंधित परिजन को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जा सके।
इसी तारतम्य में आज श्रद्धांजलि योजना के माध्यम से कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने श्री अंकलेश्वर तिवारी को कलेक्टर कार्यालय सागर में भृत्य पद पर एवं श्री दीपक रोहित को तहसील कार्यालय सागर नगर में भृत्य पद के लिए अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया है।
Post a Comment