एनसीसी कैडेट और प्रशिक्षणार्थियों द्वारा किया गया रक्तदान

एनसीसी कैडेट और प्रशिक्षणार्थियों द्वारा किया गया रक्तदान

सागर।
 33 म0प्र0 बटालियन एनसीसी सागर के अंतर्गत शासकीय संभागीय आई टी आई सागर में एनसीसी दिवस के संबंध में आयोजित गतिविधियों के तहत रक्त केन्द्र जिला चिकित्सालय के द्वारा एनसीसी आफिस संभागीय आई टी आई सागर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें 30 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ कमान अधिकारी ले0 कर्नल अंशुमान शर्मा, ले0 प्रदीप कुमार उपाध्याय, सुबेदार कमलेश कुमार, बीएचएम अशोक कुमार, हवलदार सुनील, प्रशिक्षण अधिकारी श्री परमानंद सेन, श्री विपिन तिवारी, श्री दीपक तिवारी, श्री विकास पारोचे, श्री राहुल रैकवार, श्री अंडर आफिसर रोहित गौंड, कैडेट उदय सिंह कुशवाहा, कैडेट हेमत काछी, कैडेट संयुक्त जैन, कैडेट अमन सिंह कुशवाहा,कैडेट अनिकेत काछी, कैडेट मनोज अहिरवार एवं अन्य कैडेट और प्रशिक्षणार्थियों द्वारा रक्तदान किया।

 मुख्य अतिथि ले कर्नल अंशुमान शर्मा द्वारा रक्तदान करने वाले कैडेट को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि एनसीसी के द्वारा इस महा कार्य को निरंतर किया जाता रहना चाहिए जिससे हर जरूतर मंद को रक्त आसानी से मिल सके, श्री सुनील देसाई प्राचार्य शासकीय संभागीय आई टी आई सागर द्वारा उपस्थित कैडेट/प्रशिक्षणार्थियो को संबोधित करते हुए कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। डॉ एम के जैन रक्त केन्द्र जिला चिकित्सालय द्वारा रक्तदान से संबंधित भ्रांतियों को दूर करते हुए ब्लड डोनेट करने से सेहत को मिलते हैं ढेर सारे फायदे होते है एनसीसी दिवस पर प्रत्येक वर्ष एनसीसी युवा रक्तदान करते है।
 आर के दुबे ने कहा कि अगर आप रेगुलरली ब्लड डोनेट करते रहेंगे तो आप ब्लड प्रेशर की समस्या से बच सकते हैं। इसके अलावा रक्तदान करने से हार्ट से जुड़ी गंभीर और जानलेवा बीमारियों का खतरा भी काफी हद तक कम हो सकता है। इस अवसर पर नितिन खरे, उद्यमिता अधिकारी आई टी आई सागर,  संजय उइके, सुनील सेन, विनोद कुजूर, कु रूचि जैन, सोनू पटेल, विकास अन्य आई टी आई स्टाफ एवं जिला चिकित्साल का स्टाफ उपस्थित रहा।

0/Post a Comment/Comments

Domain