मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई जारी ,मेडिकल स्टोर एवं खाद्य दुकानों से लिए गए सैंपल
सागर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद कलेक्टर संदीप जी आर के आदेश अनुसार मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जिले में करवाई जा रही है। इसी तारतम्य में आज जिला औषधि अधिकारी एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा सागर जिले के विभिन्न मेडिकल स्टोर एवं खाद्य दुकानों पर कार्रवाई की गई ।
जिला औषधि अनुज्ञप्ति अधिकारी प्रीत स्वरूप ,मनीष सुमन एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति राय ने बताया कि कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही है जो की लगातार जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर मिलावट के खिलाफ औषधि प्रशासन द्वारा पांच औषधी के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु लिए गए हैं साथ ही नशा की रोकथाम हेतु दो दवा दुकानों से दवाइयां के क्रय विक्रय बिल मांगे गए हैं, दवाओ में मिलावट के खिलाफ एवं नशे की रोकथाम हेतु कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। आज की कार्रवाई में चेतन मेडिकल एजेंसी सागर चौधरी मेडिकल तिलकगंज सागर अक्षय एंटरप्राइजेज सागर पर कार्रवाई की गई।
मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर संदीप जी आर के आदेश अनुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा कटरा, भीतर बाजार, नया बाजार,, वर्णी कॉलोनी के कई खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया एवं शंका के आधार पर नमूने संग्रहित किए गए ।
कटरा स्थित महेश नमकीन भंडार से गुजराती नमकीन मिक्सचर , दालमोट मीठी खुरमी नया बाजार स्थित आहूजा ट्रेडर्स से दलिया ,
चावल वर्णी कॉलोनी के
रत्नेश ट्रेडर्स से मूंगफली तेल के नमूने संग्रहित कर परीक्षण हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए।
Post a Comment