सागर में पुलिस ने पकड़े तीन शातिर चोर, 1.63 लाख का माल बरामद
सागर की रहली थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने तीन चोरी की वारदातें कबूल की हैं। मामले में आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पुलिस अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार, थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें हो रही थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर लगाई गई। जांच के दौरान टीम के सामने तीन संदिग्धों के नाम सामने आए। जिनकी जानकारी जुटाई गई। संदेह के आधार पर आरोपी मंगल पिता हल्ले गौंड निवासी ग्राम ग्वारी, वीरेन्द्र पिता हल्ले गौंड निवासी ग्वारी और मंगल पिता भुजबल गौंड निवासी ग्राम सरखेड़ा को हिरासत में लिया गया। थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अनंतपुरा और सरखेड़ा में चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि ग्राम अनंतपुरा में मक्का की फसल की चोरी की थी, ग्राम सरखेड़ा में शंकर मंदिर के पास से सरकारी बोर से मोटर पंप और ग्राम अनंतपुरा में कमलेश सोनी के मकान में अपने साथियों के साथ मिलकर घुसकर सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए थे।
सख्ती से पूछताछ करते हुए पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मक्का की फसल 3 क्विंटल, मोटर पंप, घटना में प्रयुक्त बाइक क्रमांक एमपी 15 एनके 3271, एक बगैर नंबर की बाइक, चांदी जैसी धातु की एक पायल, दो चूड़ियां कुल कीमती करीब 1.63 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया है। रहली थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जाएगी।
Post a Comment