ब्रिगेडियर विकास बहुगुण़ा ग्रुप कमांडर ने 33 म.प्र. एनसीसी बटालियन का निरीक्षण किया
सागर। 33 म.प्र. एनसीसी बटालियन मकरोनिया सागर का निरीक्षण ब्रिगेडियर विकास बहुगुण़ा ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप सागर के द्वारा किया गया जिसमें उन्हें एनसीसी कैडेट द्वारा गार्ड ऑफ हॉनर प्रदान किया गया। इस अवसर ले. कर्नल अंशुमन शर्मा कार्यवाहक कमान अधिकारी 33 मप्र एनसीसी बटालियन सागर के द्वारा उन्हें बटालियन के द्वारा एनसीसी एवं समाजिक क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो को संक्षिप्त में बतलाया गया। ब्रिगेडियर विकास बहुगुण़ा द्वारा कहा कि यह बटालियन मप्र के 15 आईटी आई में फेली हुई एक मात्र बटालियन है, जिसमे ंप्रतिभावान कैडेट को सशस्त्र सेना/पैरा मिलेट्री फोर्स एवं पुलिस विभाग सहित अन्य सुरक्षा बलों में चयनित करने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है। उन्होंने बटालियन के द्वारा दी जाने वाले प्रशिक्षण को और बेहतर तरीके से करने हेतु सुझाव दिया कि प्रशिक्षण के दौरान ही ऐसे कैडेट की प्रतिभा का आंकलन किया जाये उन्हें आने वाली समस्त एनसीसी प्रतियोगिताओं/ आरडीसी कैम्प/टी एस सी कैम्प/ईबीएसबी कैम्प/वाय एपी कैम्प /सूटिंग प्रतियोगिओं हेतु पूर्व से तैयार किया जाये जिससे इस बटालियन के कैडेट उच्चस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर कर्नल रोहित, डिप्टी केम्प कमांडर एनसीसी ग्रुप सागर, ले. कर्नल अंशुमन शर्मा कार्यवाहक कमान अधिकारी 33 बटा0 सागर, ले. प्रदीप कुमार उपाध्याय, सह एनसीसी अधिकारी सागर, सुबेदार कमलेश कुमार कार्यवाहक सुबेदार मेजर 33 बटा, सुबेदार सुनील कुमार, प्रशिक्षण जेसीओ, समस्त पीआई स्टाफ 33 मप्र बटालियन एनसीसी सागर एवं सिविल स्टाफ उपस्थित रहे।
Post a Comment