पुलिस अधीक्षक टीम एवं थाना सुरखी पुलिस की टीम की संयुक्त रेड कार्यवाही में 11 जुआरियों को धरदबोचा

पुलिस अधीक्षक टीम एवं थाना सुरखी पुलिस की टीम की संयुक्त रेड कार्यवाही में 11 जुआरियों को धरदबोचा
सागर।  पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय सागर एवं  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रहली के मार्गदर्शन में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर की टीम एवं थाना सुरखी पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 11.01.2025 की रात्रि में ग्राम मढ़खेरा जागीर की भटार चौकी बिलहरा थाना सुरखी में कुछ लोग जुआ खेलने की मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही के दौरान आरोपियों 01-विशाल पिता स्व. जगदीश केशरवानी उम्र 42 साल निवासी जवाहरगंज बार्ड थाना कोतवाली जिला सागर, 02-आरिफ खान पिता अब्दुल सलाम उम्र 32 साल निवासी शुक्रवारी झूलाबालो के पास थाना 03 शुभम पिता महेश सेन उम्र 30 साल नि. बस स्टेण्ड शनीचरी थाना गोपालगंज, 04-सोहन ठाकुर (दांगी) पिता नारायण सिंह दांगी उम्र 31 साल निवासी वार्ड न.09 सिहोरा थाना राहतगढ़, 05-इमरान पिता इसराईल खान उम्र 28 साल निवासी मोमिन पुरा भगवानगंज थाना केन्ट, 06-अरविंद यादव पिता गोपीलाल यादव उम्र 32 निवासी कृष्णगंज बार्ड शनीचरी थाना गोपालगंज 07-आशीष पिता गोटीराम सेन उम्र 3 साल निवासी जैन मंदिर के सामने सिहोरा थाना राहतगढ़, 08. अरमान उर्फ पप्पू राईन पिता मोहम्मद हुसैन उम्र 28 साल निवासी शुक्रवारी पानी टंकी के पास थाना कोतवाली, 09. राहुल पिता राकेश चढार उम्र 18 साल निवासी वार्ड न.05 सुरखी, 10. राज उर्फ राजा उर्फ पुष्पेन्द्र पिता राजेश चढार उम्र 18 साल निवासी मोकलपुर थाना सुरखी, 11. नीरज पिता जगत चढार उम्र 20 साल निवासी ग्राम मोकलपुर थाना सुरखी से फड़ एवं पास से 1 लाख 79 हजार रुपये नगदी एवं 10 नग मोबाईल कीमती 80 हजार रुपये एवं फड़ के पास मे रखी 12 नग मोटरसाईकिले कुल कीमती 6 लाख रुपये कुल मशरुका 8 लाख 59 हजार रुपये का विधिवत जप्त किया गया है एवं आरोपियों के पूछताछ पर अनुराग महाराज मोकलपुर, मानसिंह अहिरवार विलहरा, अंकुश चौहान बरकोटी, गोलू पटैल मोकलपुर एवं सुनील साहू बड़ा बाजार सागर मौके से दबिश से भाग जाना बताये जाने पर उक्त आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट का आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस अधीक्षक महोदय सागर की टीम एवं थाना सुरखी पुलिस टीम में थाना प्रभारी थाना सुरखी उनि. रामू प्रजापति, प्र. आर. 741 सुखदेव वैद्य, आर. 1664 विकास, आर. 1814 नीरज, आर. 1744 वीरेन्द्र, आर. 1160 कमलेश, आर.302 रवि की सराहनीय भूमिका रही। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

0/Post a Comment/Comments

Domain