आदतन अपराधियों को 3 से 6 माह के लिये किया जिला बदर

आदतन अपराधियों को 3 से 6 माह के लिये किया जिला बदर

सागर। जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर संदीप जी आर ने आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के मद्देनजर रखते हुए 6 आदतन अपराधियों को 3 से 6 माह के लिये जिला बदर करने का आदेश दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर विभिन्न आपराधिक गतिविधियां में लिप्त हनुमत उर्फ हन्नू पिता हुकम सिंह लोधी उम्र 45 साल निवास ग्राम मगरधा थाना बहरौल, अमित पिता भागचंद राय निवास अंकुर कॉलोनी रजाखेड़ी मकरोनिया को 3 माह के लिए तथा अनिल पिता दयाराम पटैल उम्र 25 साल निवास केरबना थाना बहेरिया, शानू उर्फ रोहित पिता गौरीशंकर पाठक निवासी आचवल बार्ड बीना, महेश पिता दम्मू उर्फ दामोदर पटैल उम्र 34 साल निवास ग्राम सेमरा गोपालमन थाना जैसीनगर, अमित उर्फ गुन्डा पिता परसू उर्फ ग्याप्रसाद अहिरवार उम्र 30 साल निवासी नोबल कॉलेज के पास रजाखेड़ी को 6-6 माह की अवधि के लिये सागर जिले व सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमाओं से निष्कासित करने का आदेश दिया है। उनके विरूद्ध न्यायालय में प्रकरण चल रहा है तो वह नियत पेशी पर न्यायालय में उपस्थित हो सकेंगे। परन्तु इसके पूर्व अनावेदकों को थाना प्रभारी को लिखित में सूचना देनी होगी तथा न्यायालय में पेशी होने के तुरंत पश्चात् जिला दण्डाधिकारी के आदेश का पालन सुनिश्चित करना होगा।

0/Post a Comment/Comments

Domain