मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रदेश की लाड़ली बहना की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की
जिले का मुख्य कार्यक्रम पद्माकर सभागार में संपन्न
सागर। युवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कालापीपल जिला शाजापुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम से सागर जिले की 422120 लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रूपये प्रति लाड़ली बहना के मान से कुल 516710200 रूपये राशि सहित प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1553.49 करोड़ रूपये की राशि सिंगल क्लिक माध्यम से अंतरित की। सागर के पदमाकर सभागार मोतीनगर में महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित कैबिनेट मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत, विधायक श्री शैलेन्द्र कुमार जैन, अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी, निगमाध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, पार्षद सुश्री मेघा दुबे, श्री श्याम तिवारी, श्रीमती संध्याभार्गव, श्रीमती प्रतिभा चौबे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं सभागार में बड़ी संख्या में मौजूद लाड़ली बहनों नागरिकों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कालापीपल शाजापुर में आयोजित कार्यक्रम से उद्बोधन का सीधा प्रसारण लाईव देखा व सुना।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सागर जिले मे सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के कुल 202703 हितग्राहीयों को राशि 12.15 करोड़ रूपये राशि सहित प्रदेश में 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में कुल 335 करोड़ रूपये राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। गैर लाड़ली बहनों सहित उज्जवला कनेक्शन हितग्राही बहनों को 450 रूपये के मान से प्रदेश की कुल 26 लाख बहनों को 27 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का ध्येय है सबका साथ सबका विकास और उनकी प्राथमिकता में महिलाएं, युवा, किसान और गरीब कल्याण शामिल हैं। आज युवा दिवस पर हमने युवा शक्ति मिशन अभियान प्रारम्भ किया है हमारे युवा ऊर्जावान हैं हर कार्य को करने और आगे बढ़ने में सक्षम हैं उन्हें उपयुक्त अवसर प्रदान कर हम इस मिशन के माध्यम से युवाओं को भी सशक्त बनाने का प्रयास करेंगे। केवल पढ़ाई नहीं बल्कि हुनर के माध्यम से भी युवा आगे बढ़ेगा। युवा के हाँथ में काम हो वह स्वावलम्भी बने, सक्षम बने यह हमारा प्रयास है। हमारे युवा अलग-अलग सेक्टर में कार्य कर सक्षम बनकर सम्मानित होंगे। हम सरकारी और गैरसरकारी सभी स्तर पर रोजगार सृजन का कार्य कर रहे हैं। सरकारी भर्ती निकलने के साथ ही इंडस्ट्रीयल कान्क्लेव के माध्यम से बड़े स्तर उद्योग स्थापित होने पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध होंगे।
सागर के पदमाकर सभागार में कार्यक्रम के दौरान सभी को सम्बोधित करते हुये कैबिनेट मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा की प्रत्येक लाड़ली बहना को प्रतिमाह मिलने वाली 1250 रूपये की राशि भी कम नहीं हैं। यदि मध्यप्रदेश भर में देखें तो करोड़ो महिलाओं को हजारों करोड़ रूपये की राशि प्रतिमाह मोहन सरकार अपनी लाड़ली बहनों के सशक्तिकरण के उद्देश्य से दे रही है। हमारी सरकार आप सब के आशीर्वाद, मेहनत और सहयोग से बनी है हम सबका विश्वास है माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी की सरकार जो वादा करती है उसे पूरा करती है यह योजना ऐसे ही निरंतर आगे भी जारी रहेगी। देश के अन्य प्रदेश भी इस योजना से प्रभावित हुये हैं और ऐसी योजना बनाकर लागु करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हमारी सरकार महिलाओं और बच्चीयों का सदा से सम्मान करती रही है। मध्यप्रदेश में महिलाओं बच्चीयों के सुनहरे भविष्य और सशक्तिकरण की यह पहली योजना नहीं है हमारी सरकार महिलाओं के समग्र विकास के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। इसके पहले से भी लाड़ली लक्ष्मी योजना से प्रदेश की कई लाड़ली बच्चीयों को उनकी पढ़ाई लिखाई और बेहतर पालन पोषण हेतु राशि देती आ रही है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के रूपये सीधे लाड़ली बिटिया के खाते में पहुंचते हैं। कन्या विवाह योजना से आज लाखों जरूरत मंद बच्चीयों का विवाह सम्पन्न हो चुका है अब हमारी सरकार कन्या विवाह की राशि सीधे बच्चीयों के खाते में अंतरित करने का कार्य कर रही है इससे वे अपनी आवश्यकतानुसार घर गृहस्ती का सामान जरूरत को देखते हुये खरीद सकेंगी और उक्त राशि का बेहतर उपयोग कर अपने जीवन को खुशहाल बना सकेंगी।
विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा की लाड़ली बहना योजना प्रारम्भ होने से प्रतिमाह दी जा रही राशि के क्रम में आज 20वी किस्त के रूप में लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रूपये की राशि बहनों के खाते में अंतरित की गई है। महिला सशक्तिकरण के माध्यम से इससे बड़ी सामाजिक क्रांति नहीं हो सकती है यह हम सब के लिए बड़े ही गर्व का विषय है की माननीय मोहन यादव जी की सरकार में मातृ शक्ति के कल्याण, सशक्तिकरण और सेवा के लिए ऐसी अद्वितीय योजना निरंतर संचालित है। हमारे सागर सहित प्रदेश की बहनों का प्रतिमाह रक्षाबंधन मन रहा है।
पदमाकर सभागार में अतिथियों ने सरस्वती पूजन किया, कन्या पूजन के पश्चात लाड़ली बहनों श्रीमती कल्पना चौबे,श्रीमती पार्वती चौबे,श्रीमती चंदा पटैल, श्रीमती सुशीला पटैल, श्रीमती रेखा रानी कोरी आदि को सुहाग सामग्री वितरित की।
स्वसहायता महिला समूह के माध्यम से स्वरोजगार हेतु किये जा रहे कार्यों की प्रदर्शनी पदमाकर सभागार में लगाई गई इस प्रदर्शनी में दुकानों स्टॉल का मुख्यअतिथि एवं अन्य ने अवलोकन किया। प्रदर्शनी में पोषण मटका के माध्यम से कुपोषित बच्चों के बेहतर पोषण हेतु प्रयास को दिखाया गया, साथ ही शाला पूर्व अनौपचारिक शिक्षा के उत्पाद आइडियाज और पोष्टीक भोजन हेतु मिलेट्स व मोटे अनाज से बने उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया।
Post a Comment