स्नाकोत्तर महाविद्यालय देवरी मे अश्वगंधा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम

स्नाकोत्तर महाविद्यालय देवरी मे अश्वगंधा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम
अश्वगंधा की खेती के बारे में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को जानकारी दी

सागर। 
राज्य औषधि पादप बोर्ड मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा निर्देशित अश्वगंधा केन्पेन अन्तर्गत जिला आयुष अधिकारी डॉ जोगेन्द्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे आज आयुष विभाग सागर द्वारा देवरी ब्लॉक के शासकीय नेहरु स्नाकोत्तर महाविद्यालय देवरी मे अश्वगंधा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अश्वगंधा पौधे के लाभ एवं औषधीय महत्व के साथ साथ अश्वगंधा की खेती के बारे में छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को जानकारी प्रदान की तथा महाविद्यालय में अध्ययन रत छात्राओं के तत्काल भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के उपरांत छात्राओं को प्रमाण पत्र सहित पुरस्कार वितरण किए गए। कार्यक्रम में डॉ रवि कुमार मिश्रा जिला नोडल अधिकारी केन्पेन आयुष विभाग सागर द्वारा अश्वगंधा एवं औषधी पौधों से संबंधित जानकारी दी गयी। महाविद्यालय स्टाफ से अशीष जैन द्वारा औषधीय पौधों का महत्व समझाया गया। बाद मे महाविद्यालय गार्डन मे छात्रो व स्टाफ द्वारा अश्वगंधा पौधों का रोपण भी किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य सहित स्टाफ को अश्वगंधा पौधे वितरित किये गये।

0/Post a Comment/Comments

Domain