02 लाख 70 हजार 574 रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सागर: पुलिस ने 02 लाख 70 हजार 574 रुपये की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फरियादी प्रदीप पिता स्व. रतनचंद्र जैन (44), निवासी सुबेदार वार्ड, सागर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी पंकज हरजानी ने उनकी दुकान से लोहा का सरिया खरीदा था, लेकिन न तो माल लौटाया और न ही भुगतान किया। इसके बजाय, आरोपी ने माल कहीं और बेचकर धोखाधड़ी की।
शिकायत के आधार पर थाना पुलिस ने धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी की जानकारी जुटाकर वैज्ञानिक साक्ष्यों की मदद से पंकज पिता विष्णु कुमार हरजानी (निवासी संतकवर राम वार्ड, सागर) को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां धारा 138 एनआई एक्ट के तहत उसके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया।
कटर से मारपीट करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार
इसी क्रम में थाना अपराध क्रमांक 1400/2024 के तहत धारा 119 (1), 296, 115(2), 118(1), 351(3), 3(5) बीएनएस में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी मोन्टी उर्फ विपिन पिता गणेश साहू (35), निवासी मोहन नगर वार्ड, सागर को मुखबिर की सूचना के आधार पर हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी
इस कार्रवाई में थाना मोतीनगर प्रभारी निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, उनि ललित बेदी, प्रआर अरुण मिश्रा, प्रआर प्रमोद बागरी, आरक्षक अंचल, पवन सिंह, प्रेम कुमार, और नगर रक्षा समिति सदस्य गौरव सेन की सराहनीय भूमिका रही।
Post a Comment