मेरी अंतिम सांस तक जनसेवा जारी रहेगी..
सागर/ सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनी सिंग गुरोंन द्वारा कुछ समय पहले दो कन्यादान करने का संकल्प लिया गया था,यह संकल्प मनी सिंग द्वारा अपनी मां त्रपत कौर के उत्तम स्वास्थ्य की कामना को लेकर किया गया था,जिसे उन्होंने पूरा करते हुए नवरात्रि के प्रथम दिवस एक कन्या का विवाह और कन्यादान किया था,वही अब अहलूवालिया परिवार की विशेष अनुसंशा पर दूसरा कन्यादान 22 अप्रैल को सागर के भगवानगंज स्तिथ गुरुद्वारे में धूमधाम से किया जाएगा,इस जोड़े में सिख समुदाय से वर है जबकि वधु हिंदू समुदाय से और दोनो आर्थिक रूप से कमजोर है
लेकिन मनी सिंग की दरियादिली की बदौलत इनका नया जीवन शुरू होने जा रहा है,इस जोड़े को नव जीवन शुरू करने पर मकरोनिया नगर की वरिष्ठ महिला चिकित्सक और मनी सिंग की माता जी डॉ त्रपत कौर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान करेंगी,इस कन्यादान के बाद मनी सिंग का संकल्प भी पूर्ण हो जायेगा,हालाकि इससे पहले भी मनी सिंग के द्वारा कई जरूरत मंद और आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों का घर बसाने में सहयोग किया जा चुका है,मनी सिंग का मानना है की अपने लिए तो सभी जीते है,जो दूसरों के लिए जिया जाए वही जीवन सार्थक है।
Post a Comment