अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर वृद्ध आश्रम को भेंट किए जायेंगे कूलर, बेजुबान पक्षियों को भी जल सेवा के लिए बांटेंगे सकोरे

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर वृद्ध आश्रम को भेंट किए जायेंगे कूलर, बेजुबान पक्षियों को भी जल सेवा के लिए बांटेंगे सकोरे

नर सेवा ही नारायण सेवा है...जनसेवक मनी सिंग गुरोंन

सागर। सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष और जनसेवक मनी सिंग अपने जन सेवा कार्यों के लिए लोगों में हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं,तो वहीं कुछ लोग इनकी जनसेवा को पैसे का नशा और उनकी सनक मानते हैं,कुछ लोग तो यहां तक भी कहते हैं कि पैसा बहुत है,कहीं तो खर्च करना पड़ेगा,वहीं कुछ लोग यह भी कहते हैं कि पैसा तो सभी के पास होता है किसी के पास कम या ज्यादा हो सकता है लेकिन जनसेवा का भाव सब में नहीं होता ईश्वर किसी किसी को ही यह भाव देता है,भीषण गर्मी को देखते हुए जनसेवक मनी सिंग गुरोंन ने शहर के वृद्ध आश्रमों में ठंडी हवा के लिए कूलर दान करने का मन बनाया है,यह पुण्य कार्य अक्षय तृतीया पर किया जाएगा,मनी सिंह का कहना है की इस भीषण गर्मी में हम और आप तो घरों में एसी कूलर में बैठे हैं लेकिन वृद्ध आश्रमों में बुजुर्ग और अपनों द्वारा त्यागे गए लोग जीवन से संघर्ष कर रहे हैं,कहने को तो इन्हें कई प्रकार की सुविधा यहां मिलती हैं लेकिन इस भीषण गर्मी में इन्हें भी ठंडी हवा मिले यही मनी सिंह का सोचना है,इतना ही नहीं मनी सिंग ने बेजुबान पक्षियों को भी पानी का इंतजाम करने के लिए आगामी दिनों में मिट्टी के सकोरे निशुल्क बांटने का भी मन बनाया है,ताकि इस भीषण गर्मी में इन बेजुवानो को भी पानी मिल सके मनी सिंह ने सभी से अपील की है कि अपने घरों के आसपास पशु पक्षियों के लिए पानी का इंतजाम जरुर करें ताकि कोई भी पशु पक्षी गर्मी और प्यास से ना मरे,उनका कहना है की वैशाख का महीना है और वैशाख के महीने में जल सेवा से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं होता इस महीने में आपके द्वारा छोटे से रूप में भी की गई जल सेवा आपको बड़े पुण्य का भाग बनाती है तो एक बार यह सेवा जरूर करें,गौरतलब है कि मनी सिंह द्वारा कुछ दिन पहले नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय मकरोनिया को भी एक कूलर की सेवा प्रदान की जा चुकी है,और गर्मी के मौसम में उनके द्वारा इस तरह की सेवा आगे भी जारी रहेगी।

0/Post a Comment/Comments

Domain