वर्तमान समय में किसी की मदद करना किसी अपराध से कम नहीं - मनी सिंग गुरोंन
सागर। आज के दौर में किसी की मदद करना मानो अपराध हो गया है, क्योंकि लोग निजी स्वार्थ में इतने अंधे हो चुके हैं कि वह अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं,और आपके द्वारा की गई मदद का गलत फायदा भी उठा सकते है,यह हम नहीं कह रहे बल्कि सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनी सिंह का कहना हैं,दरअसल मनी सिंह का वाहन चालक जिसे वह अपने परिवार का सदस्य मानते थे और मासिक वेतन पर उसको रखे हुए थे,उनके वाहन चालक मनोज शुक्ला को अचानक पैसों की जरूरत पड़ी तो मनी सिंह ने एक लाख रु देकर उसकी मदद की,जिसे ड्राइवर मनोज शुक्ला ने समय पर लौटने की बात कही,मनी सिंग का आरोप है,की समय बीतने के बाद भी जब ड्राइवर ने पैसे नहीं दिए तो उन्होंने ड्राइवर से पैसे वापस मांगे जिसके बाद ड्राइवर ने उनके साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज कर दी,गाली गलौज की आवाज सुनकर मनी सिंग के माता पिता डॉ त्रपत कौर और गुरनाम सिंह भी बाहर आए जिनके साथ भी ड्राइवर भोले शुक्ला ने अभद्र व्यवहार किया और उन्हें अपशब्द कहे,यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई,मनी सिंग द्वारा घटना के बाद एक शिकायती आवेदन सागर पुलिस अधीक्षक को सौंपते हुए ड्राइवर पर एफआईआर करने की मांग की है, वैसे मनी सिंग द्वारा यह शिकायती आवेदन मकरोनिया पुलिस को भी दिया जा सकता था,लेकिन मनी सिंग का कहना है की पहले भी अन्य मामलों में मकरोनिया पुलिस से मदद मांगी थी लेकिन मकरोनिया पुलिस ने गंभीरता नही दिखाई और उन्हें मजबूरन विभाग के आला अधिकारियों से न्याय मांगना पड़ा,मनी सिंग का कहना है अगर इस मामले में मकरोनिया पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की ओर वाहन चालक पर मामला दर्ज नही किया तो वह अपने अधिवक्ता अभिनव श्रीवास्तव के माध्यम से कोर्ट में परिवाद पेश कर न्याय की मांग करेंगे,अब देखना होगा की आवेदन देने के बाद कब तक मनी सिंग के ड्राइवर पर पुलिस कानूनी कार्यवाही करती है।
Post a Comment