सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी कीर्ति दुबे के मार्गदर्शन में एवं मंडल प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी कंट्रोलर दिलीप सिंह खंडाते एवं आर. एस. बुंदेला जी के नेतृत्व में वृत्त देवरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर आकस्मिक दबिश देकर 3 प्रकरण धारा 34(1)(क) के पंजीबद्ध किए गए जिसमे 65 पाव पावर व्हिस्की जप्त किए गए। मदिरा बरामद कर कब्जा-ए- आबकारी लिया गया। जप्तशुदा मदिरा की कीमत लगभग 7800 ₹ है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री सियाराम चौधरी, शैलेन्द्र सिंह, रौशनी उरैती, डीके सिंह, रामश्रय चतुर्वेदी एवं समस्त आबकारी स्टाफ प्रधान आरक्षक KP नामदेव, मदन यादव आरक्षक साहिल अग्रवाल, पुष्पा झारिया, शिवानी कटारया, दीपेंद्र उदेनिया, राजवीर ठाकुर, प्रमोद दुबे, संगीता गुर्जर आदि सम्मिलित रहे।
आबकारी दस्ते ने दबिश देकर अवैध मदिरा जब्त की
आबकारी दस्ते ने दबिश देकर अवैध मदिरा जब्त की
Post a Comment