सागर। सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष और समाजसेवा के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले मनी सिंह गुरों एक बार फिर अपने सेवा-भाव से लोगों का दिल जीतने जा रहे हैं। उन्होंने इस बरसात के मौसम में उन जरूरतमंदों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है, जिनके पास ना तो सिर पर छत है और ना बारिश से बचने का कोई साधन।
जनसेवक मनी सिंह ने निर्णय लिया है कि वे गरीब परिवारों के स्कूली बच्चों और मंदिरों के आसपास जीवन यापन करने वाले बेसहारा लोगों को रेनकोट और छाते वितरित करेंगे। उनका मानना है कि जहां हम बारिश में अपने घरों में सुरक्षित रहते हैं, वहीं कई लोग खुले आसमान के नीचे भीगने को मजबूर होते हैं। ऐसे में एक छोटा सा सहारा भी उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं होता।
मनी सिंह ने बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले अनेक बच्चों के पास एक ही यूनिफॉर्म होती है। अगर वे बारिश में भीग जाते हैं, तो अगले दिन स्कूल नहीं जा पाते, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। इस सोच के साथ वे जरूरतमंद स्कूली बच्चों को रेनकोट वितरित करेंगे ताकि बच्चे बारिश में भी बिना रुके शिक्षा प्राप्त कर सकें।
इसी भावना को साकार करते हुए आषाढ़ मास के तीसरे मंगलवार को यह सेवा कार्य आयोजित किया जाएगा। मंदिरों के बाहर बैठने वाले बेसहारा लोगों को छाते दिए जाएंगे और बच्चों को रेनकोट वितरित किए जाएंगे।
गौरतलब है कि मनी सिंह इन दिनों व्यापारिक यात्रा पर विदेश में हैं, फिर भी समाजसेवा के प्रति उनका समर्पण जस का तस बना हुआ है। चाहे वह विदेश में गुरुद्वारे की सेवा हो या अपने गृह नगर सागर में ज़रूरतमंदों की मदद – मनी सिंह का सेवा का सिलसिला लगातार जारी है।
Post a Comment