सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर जिले के सभी विकासखंडों में एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओं के द्वारा वृद्धजनों की समस्याओं की निराकरण के लिए शिविर आयोजित कि जा रहे हैं जिसमें उनकी सभी प्रकार की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है एवं इसी के साथ उनका स्वास्थ्य परिक्षण भी कराया जा रहा है।
विगत दिवस कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए थे कि वृद्धजनों की सभी समस्याओं के निराकरण के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में शिविर आयोजित करें और उनके साथ सद्भाव के साथ चर्चा करें और उनकी सभी समस्याओं का मौके पर ही हल करें उक्त निर्देशों के परिपालन में जिले में वृद्धजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए समस्या निराकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
शिविर में मुख्य रूप से उनकी वृद्धावस्था पेंशन का निराकरण किया जा रहा है। इसी प्रकार सभी वृद्धजनों की सभी प्रकार की ई केवाईसी भी मौके पर ही की जा रही हैं। शिविर स्थल पर ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड भी बनाएं जाएं जिसमें कि 70 प्लस आयु के वृद्धजनों एवं सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।
Post a Comment