क्षतिग्रस्त जर्जर भवनो को गिराने की कार्रवाई जारी,आपातकालीन सेवाओं के निराकरण के लिए किया गया मोबाइल नंबर जारी
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा निर्देश दिए गए थे कि जिले में कोई भी भवन क्षतिग्रस्त जर्जर नहीं हो इस हेतु तत्काल कार्रवाई करें और जल भराव की स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जावे और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जावे इसी परिपेक्ष में खुरई नगर पालिका के द्वारा कार्रवाई की गई।
आपातकालीन सेवाओं एवं आगामी बारिश के मौसम को देखते हुए नगर पालिका परिषद खुरई द्वारा विशेष सहायता हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है किसी भी आपातकालीन परिस्थिति जैसे बाढ़, जलभराव, विद्युत संबंधी समस्याएं,जर्जर भवनों से संबंधित कार्य,जल सप्लाई,सफाई एवं अन्य सार्वजनिक सेवाओं से संबंधित सहायता हेतु डायल करना होगा 6260104463 आपातकालीन परिस्थिति में हर समय उपलब्ध रहेंगे संबंधित अधिकारी/कर्मचारी त्वरित एवं तत्काल राहत सहायता का किया जाएगा प्रयास....!!
विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजेश मेहतेले ने बताया कि चूंकि बारिश का मौसम नजदीक है,बारिश में जलभराव,बाढ़,विद्युत आपूर्ति,जल सप्लाई,जर्जर एवं जीर्ण शीर्ण भवनों,सफाई,एवं अन्य सार्वजनिक सेवाओं एवं सहायता हेतु एक विशेष सहायता हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है,जिससे कि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में हम संबंधित स्थल पर तत्काल सहायता उपलब्ध करा सकें,खुरई के गणमान्य नागरिकों को बेहतर त्वरित एवं तत्काल सहायता उपलब्ध कराना हमारा प्रयास है, किसी भी आपातकालीन सेवा के लिए नागरिकों को बस एक फोन करना होगा हमारी टीम संबंधित स्थिति का अवलोकन कर त्वरित निराकरण करने का भरपूर प्रयास करेगी,इस हेतु एक नोडल अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है,संसाधनों,सुरक्षा उपकरणों,वाहनों,एवं मशीनरी को दुरुस्त किया गया है,ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में हम बेहतर सेवा एवं समस्या का त्वरित निराकरण कर सकें।
Post a Comment